अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत रा इ का चौबट्टाखाल का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया, मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्त्ता जितेंद्र चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र ही राष्ट्र के असली निर्माता होते है और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण हेतु विद्यालय से ही छात्र -छात्राओं की नींव मजबूत होना जरुरी है। उन्होंने विद्यालय में शौचालय की कमी देखते हुए एक माह के अंतर्गत शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्या कुसुम चौहान ने विद्यालय में प्रार्थना प्रांगण को सीमेंट की सी सी बनाने की घोषणा की, सारस्वत अतिथि सीमा सजवाण जिला पंचायत सदस्या कोटा ने विधार्थियो को शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कारों का होना भी जरुरी बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र -छात्राओं द्वारा गढ़वाली गान मेरु बुढ़िया को ब्यों च रे, मैं पहाड़न मेरा ठुमका पहाड़ी व हिमांचली नाटी नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता लिंगवाल ने विद्यालय शैक्षणिक स्तर से लेकर विद्यालय की अन्य सभी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी इस अवसर पर शांति कबटियाल, बलराज सिंह गुसाईं,, चंद्रमोहन सिंह, प्रशांत बर्थवाल, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ हेमलता नेगी, महिपाल सिंह, प्रीति देवी, सुशील सुन्द्रियाल, मधुबाला सुन्द्रियाल, योगम्बर सिंह रावत, ख़ुशीराम सुन्द्रियाल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बलराज सिंह गुसाईं ने किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245