देखें वीडियो, संकट में फँसे 60 परिवारों को मिली राहत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की अनुमति से आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला, क्यारा एवं आसपास के क्षेत्रों में हवाई मार्ग से राशन पहुँचाया।
उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में राहत अभियान चलाया गया। संपर्क मार्ग कट जाने से लगभग 60 परिवार संकटग्रस्त हो गए थे। प्रशासन ने 150 राशन किट एयरलिफ्ट कीं, जिनमें दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल रही। एक किट का वजन 15 से 20 किलो तक था।

