कोटद्वार में खेल अकादमी खुलने से खिलाड़ियों में उत्साह
पहले दिन ही 20 खिलाड़ियों का अकादमी में हुआ चयन
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। फुटबॉल के दीवाने शहर कोटद्वार में अब अकादमी।के जरिये बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किये जायेंगे। सोमवार को कोटद्वार में रेवेंस फुटबाल अकादमी की नींव रख दी गयी। अकादमी में भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। पहले दिन ही 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। अप्रैल माह से अकादमी में वॉलीबॉल, क्रिकेट और बॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।रेवेंस फुटबॉल अकादमी के उद्घाटन पर कई बच्चों को फुटबॉल के खास गुर भी सिखाये गए।
अकादमी में अत्याधुनिक तकनीक व बेहतर कोच का समन्वय किया गया है। दिल्ली के पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी चिराग नेगी ने कोटद्वार में अकादमी खोलने में मुख्य भूमिका निभाई।
अकादमी का उद्घाटन भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने किया। बीएसएफ से रिटायर सहायक कमांडेंट नारायण सिंह नेगी ने इस पहल को उदीयमान खिलाड़ियों के हित में बताया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, पूर्व पार्षद कमल नेगी, पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी आनंद नेगी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन सुरदीप गुसाईं ने किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245