रवि बडोला हत्याकांड के मुद्दे पर उबाल, प्रदर्शनकारियों ने दी गिरफ्तारी

प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम, पुलिस ने लिया हिरासत में

देखें वीडियो

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मामला ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके-उर्वी बडोला

विधायक व एसएसपी ने कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया

बाहरी राज्यों के अपराधिक पृष्ठ भूमि के तत्वों की जॉच की मांग

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। रवि बडोला हत्याकांड के मुद्दे पर गुरुवार को भी राजधानी का पारा चढ़ा रहा। स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी देकर न्याय की आवाज बुलंद की। मूल निवास व भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की अपील पर सीमित इलाके में दो घण्टे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बाकी जगह बेअसर रहा।

भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा देने को लेकर डोभाल चौक में प्रदर्शन किया।
और यातायात को बाधित करने का प्रयास किया। जाम में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के फंसने से जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पडा।  लोगों को भडकाने का प्रयास करने और यातायात बाधित करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

इधर, सीएम धामी ने गुरुवार की सुबह कानून व्यवस्था को लेकर बाहरी तत्वों के सत्यापन के निर्देश दिए। उधर, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ व एसएसपी अजय सिंह ने रवि बडोला की पत्नी उर्वी बडोला व परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की। और हरसम्भव अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा दिया।

रवि बडोला की पत्नी उर्वी ने कहा कि हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में दोषियों को कड़ी समेत कई मांगे की गई।

इसके अलावा, विधायक रायपुर गोलीकांड में घायल सुभाष क्षेत्री व मनोज नेगी को देखने अस्पताल भी गए।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक रायपुर ने मृतक रवि बडोला उर्फ दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात कर कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने का दिया आश्वासन दिया।

विधायक के साथ मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट में सीज किया जायेगा । अभियुक्तों की सम्पत्ति अवैध पाये जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

मृतक दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात के दौरान परिजनों द्वारा बताया गया कि हमने कभी मृतक व घायलों के लिए कोई मुआवजा की मांग नहीं की । कुछ व्यक्तियों द्वारा अपना उद्देश्य पूर्ति के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का सीएम को सम्बोधित ज्ञापन

सेवा में
श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी,
माननीय मुख्यमन्त्री
उत्तराखण्ड सरकार
विषयः- दिनांक 16-06-2024 को डोभाल चौक (थाना रायपुर, देहरादून) में हुई गोलीबारी / हत्या / गुण्डागर्दी के सम्बन्ध में:-
महोदय,
निवेदन है कि बाहरी राज्यों के अपराधिक पृष्ठ भूमि के माफिया / रोहिग्या जो बिना किसी सत्यापन के राज्य में अपनी जड़े जमा चुके है या जमा रहे है, एवं प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी के संरक्षण में पल बढ़ रहे है, इनके होसले इतने बुलन्द है कि देवभूमि के शांन्ति प्रिय लोग, डरे सहमे जीवन जीने को विवश है। स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है, प्रदेश मे अपराधिक पृष्ठभूमि के माफियाओं का वर्चस्व न हो, इन पर अंकुश लगे, हमारा सुझाव है कि “जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में अपना घर बनाने हेतु / व्यवसाय हेतु भूमि क्रय करता है, उसके दाखिल-खारिज से पूर्व अथवा बिजली / पानी के संयोजन से पूर्व / स्कूलों में प्रवेश से पूर्व उसके मूल प्रदेश/जनपद / थाने से उसका चरित्र प्रमाण पत्र अथवा किसी अपराध में संलिप्त न होने का प्रमाण पत्र सम्बन्धित जिले के जिला अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित अनिवार्य रूप से लिया जाए, तदोपरान्त ही, दाखिल-खारिज, बिजली / पानी का संयोजन, स्कूलों में प्रवेश दिया जाए, राज्य से बाहरी व्यक्ति जो 10 वर्षो से राज्य में निवास कर रहे है अथवा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, सभी को तीन माह का समय देकर अथवा अपना सत्यापन प्रमाण पत्र सरकार के सत्यापन कार्यालय अथवा ऐप (App) के माध्यम से सत्यापन किया जाए, यदि सरकार गैर मूल निवासियों के लिए उपरोक्त नियम / शर्ते सत्यापन अनिवार्य करती है, तो आपराधिक पृष्ठभूमि के माफियाओं पर अंकुश लगेगा, तभी देव भूमि को बचाया जा सकता है।
अतः माननीय महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि भविष्य में ऐसा कोई दुस्साहस न करे हत्यारों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए एवं उपरोक्त दिए गए सुझाव पर अमल कर देवभूमि को माफियाओं के चंगुल से बचाया जाए।

निवेदक-
समस्त क्षेत्रवासी
Justice for Ravi
डोभाल चौक, देहरादून ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *