केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित, पूर्व विज्ञप्ति निरस्त
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन के निर्देश पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग के अधीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुर्वेदिक परिचारिका (स्टाफ नर्स) के 14 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह भर्ती केवल पात्र महिला अभ्यर्थियों के लिए होगी।
शासन के पत्र संख्या-1403/XI-1/2025-89/2024 दिनांक 25 जून 2025 के क्रम में निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति (दिनांक 07 जून 2024) को निरस्त कर दिया गया है। नई भर्ती प्रक्रिया “उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक परिचारिका सेवा नियमावली 2015” के प्रावधानों के अनुरूप की जा रही है।
प्रमुख विवरण:
रिक्त पदों की संख्या: 14 (संख्या घट या बढ़ सकती है)
वेतनमान: ₹9300-34800 (लेवल-7 वेतन मैट्रिक्स)
आरक्षण: शासनादेशों के अनुसार लागू होगा
लाभार्थी: केवल महिला अभ्यर्थी
पूर्व में आवेदन कर चुकी अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं
शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य):
- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद या उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, जिसमें जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान विषय शामिल हों।
- या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इच्छुक महिला अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र विभाग को प्रस्तुत कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट अथवा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

शासन के पत्र संख्या-1403/X1-1/2025-89/2024 दिनांक 25 जून 2025 के क्रम में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग उत्तराखण्ड के अधीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुर्वेदिक परिचारिका (स्टाफ नर्स) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाये उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या-1469/जी-331/2023-24 दिनांक-07 जून 2024 के द्वारा जारी विज्ञप्ति को सम्यक विचारोपरान्त निरस्त करते हुये उत्तराखण्ड शासन, आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग के अधिसूचना संख्या-2637/XXXX/2015-36/2014 दिनांक-27 नवम्बर 2015 द्वारा प्रख्यापित “उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक परिचारिका सेवा नियमावली 2015 में निहित प्राविधानों के अनुसार आयुर्वेदिक परिचारिका (स्टॉफ नर्स) के (वेतन मैट्रिक्सरू0 9300-34800 लेबल-7) रिक्त 14 पदों पर नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र महिला अभ्यर्थियों से आवेदन प्रपत्र निम्न निर्धारित प्रारूप पर आंमत्रित किये जाते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व विज्ञप्ति के क्रम में आवेदन किया गया है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
विज्ञापित पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
(2) आरक्षण:- उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार आरक्षण अनुमन्य किया जायेगा।
(3) अर्हतायें :- ‘उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक परिचारिका सेवा नियमावली 2015 के भाग-4 के अनुसार समस्त अर्हतायें पूर्ण होनी चाहिये।
(अनिवार्य अर्हतायें)
(क) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद / उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद से इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग (जिसमें अनिवार्य रूप से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषय के रूप में रहा हो) परीक्षा या सरकार के द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उतीर्ण की हो।



