जीवन के पहलु पुस्तक में समाहित -राहुल
अविकल उत्तराखंड
रानीखेत। गत दिवस कुमुद माहरा की दूसरी पुस्तक ‘जीवन-कुछ मीठा कुछ नमकीन’ का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम रानीखेत आईएएस राहुल आनन्द ने विमोचन समारोह में लेखिका को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक का शीर्षक प्रेरणाप्रद है। जीवन के उतार चढ़ाव से जुड़े पहलुओं को सरल भाषा में पुस्तक में स्थान दिया गया है।

उन्होंने कहा कि रानीखेत निवासी लेखिका कुमुद माहरा की यह दूसरी पुस्तक है।
लेखिका कुमुद माहरा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही लिखने का शौक रहा है। 1989 में क्षेत्रीय अखबार में उनका एक लेख प्रकाशित हुआ था।
2022 में उनकी पहली किताब-‘तर्जुबा और हकीकत, दिल से कागज तक’ लांच हुई थी।
पहली पुस्तक हरिद्वार में लांच की गई थी।
कहा कि उनके पुत्र दिग्विजय सिंह ने किताब लेखन के लिए बहुत प्रोत्साहित किया।यह किताब पेपर टू पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है।
इस मौके पर डॉ शिवराज सिंह बिष्ट,रंजीत सिंह,दिग्विजय सिंह, प्रभा फर्त्याल,सुरेंद्र सिंह फर्त्याल, गोपाल बिष्ट, नन्दकिशोर गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

