अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनिमैन की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया ।
कार्यक्रम में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के महत्व, इसकी वैज्ञानिकता और जनहित में इसके योगदान पर प्रकाश डाला गया। सभी उपस्थितजनों ने डॉ. हैनिमैन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना और प्राकृतिक उपचार को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर स्वास्ति होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. कृपाल सिंह बेलवाल, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी अवस्थी, डॉ. जूली सागर, मिस सीमा लोधियाल,रोहित सिंहवाल, राकेश भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

