मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत डॉ. बरखा रौतेला का शोध प्रस्ताव मंजूर
जानवरों के बढ़ते आतंक के मद्देनजर ठोस नीति बनाने की संभावना
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत की अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर बरखा रौतेला के शोध प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। रिसर्च प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड में जंगली जानवरों जैसे बाघ, सूअर, बंदर, व कुत्तों आदि से मनुष्य की जान को होने वाले खतरे से बचाव संबंधित ठोस नीतियाँ बनने की संभावना को बल मिला है।
डॉक्टर बरखा अपने दि-वर्षीय शोधकार्य के अंतर्गत सुप्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड एवं प्रकृतिवादी जिम कॉर्बेट की कथाओं के माध्यम से समकालीन उत्तराखंड में मानव एवं जानवरों के बीच खंडित सह-अस्तित्व की समस्याओं को रेखांकित करेंगी।
शोध की सफलता मानव जीवन पर जानवरों से होने वाले खतरों से बचाव के लिए लाभकारी साबित होगी। इस शोध प्रस्ताव की मंजूरी महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245