डॉ. सुनीता टम्टा को सौंपी गई स्वास्थ्य महानिदेशक की जिम्मेदारी

डॉ तारा आर्य हुईं रिटायर

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। डॉ. सुनीता टम्टा को स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है।

महानिदेशक, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, डॉ. तारा आर्या को चिकित्सा अवकाश उपरांत 1 जुलाई 2025 से पुनः कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की गई है।

31 जुलाई 2025 को डॉ. तारा आर्या की सेवानिवृत्ति के पश्चात, अग्रिम आदेशों तक डॉ. सुनीता टम्टा को प्रभारी महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड का कार्यभार सौंपे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह अतिरिक्त प्रभार समस्त सुसंगत नियमों के अंतर्गत दिया गया है।

राज्यपाल द्वारा इस नियुक्ति को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है। डॉ. सुनीता टम्टा को इस कार्यभार हेतु किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।

कार्यालय आदेश

महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या-1प/रा०पु०/3/2016/20290, दिनांक 28.07.2025 एवं डा० तारा आर्या के पत्र दिनांक 01.07.2025 के क्रम में डा० तारा आर्या, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा चिकित्सा अवकाश उपभोग किये जाने के उपरान्त दिनोंक 01 जुलाई 2025 से योगदान करने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा 31 जुलाई 2025 को डा० तारा आर्या की सेवानिवृत्ति के उपरान्त अग्रिम आदेशों तक डॉ सुनीता टम्टा को प्रभारी महानिदेशक को कार्यभार प्रदान करने की अनुमति प्रभारी महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड का अतिरिक्त प्रभार समस्त सुसंगत नियमों के अन्तर्गत प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त कार्यों हेतु श्रीमती सुनीता टम्टा को अतिरिक्त वेतन भत्ते देय नहीं होंगे।

2-यह आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।

Digitally signed by Gopal Singh Date: 3 (ग्गप्रेमलल सिंह) 10:19:21 अनु सचिव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *