पर्यटन के तहत उत्तराखंड की प्रकृति एवं संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी जरूरी

उत्तराखंडी टूरिज्म रेप्रेसेंटेटिव्स एसोसिएशन (उतरा) की बैठक

अविकल उत्तराखंड 

ऋषिकेश। उत्तराखंडी टूरिज्म रेप्रेसेंटेटिव्स एसोसिएशन (उतरा) की प्रथम बैठक बुधवार को तपोवन में संपन्न हुई। बैठक में विशिष्टअतिथि के तौर पर ऐडवेन्चर टूर ऑपरेटर ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री अजीत बजाज उपस्थित थे। एसोसिएशन का गठन प्रदेश के पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन की बेहतरी के लिए पर्यटन व्यवसाइयों को एकजुट करने, जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने और उद्योग के सामने आने वाली आम चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से किया गया है। एसोसिएशन में राज्य के सभी क्षेत्रों के पर्यटन व्यवसाइयों को जोड़ना उतरा की प्राथमिकता है। उतरा जिम्मेदार पर्यटन एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के सचिव देव  द्वारा अतिथियों एवं सदस्यों के स्वागत के साथ किया गया। उपाध्यक्ष सुनील राणा द्वारा संस्था की विस्तृत जानकारी सदस्यों के समक्ष राखी गई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त मैठाणी ने सभी सदस्यों से बेहतर व्यवसाय के साथ उत्तराखंड की प्रकृति एवं संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी की बात कही गई। बैठक का संचालन अनूप जुगरान ने किया ।

पद्मश्री अजीत बजाज द्वारा सस्टेनेबल टूरिज्म पर जोर दिया गया और उनके द्वारा उत्तराखडं में एडवेंचर टूरिज्म की शुरआत, अपनी पुत्री के साथ एवरेस्ट फतह और नार्थ पोल के अनुभवों को साझा किया। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन अपार संभावनाएं हैं और उनके द्वारा ऐडवेन्चर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा उतरा को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया .

बैठक में कॉर्बेट , हल्द्वानी, अल्मोड़ा रुद्रप्रयाद बड़कोट सहित विभिन्न जिलों के पर्यटक व्यवसाई उपस्थित थे।

बैठक में अध्यक्ष – प्रशान्त मैठाणी , उपाध्यक्ष सुनील राणा, महा सचिव देव, कोषाध्यक्ष महेंद्र घिल्डियाल एवं सह सचिव अनूप जुगरान, राहुल कुमार , सुभाष डोभाल , सुभाष राणा , आलोक उप्रेती , हरीश रावत इत्यादि उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *