रोहित नेगी हत्याकांड के आरोपी मुठभेड़ में घायल

जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। भाजपा नेता रोहित नेगी हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर के पास हुई, जहां आरोपियों मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की टीम ने दोनों फरार आरोपियों की घेराबंदी की थी। खुद को घिरा देख उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए। गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अजहर माफी मांगता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि तीन जून की रात देहरादून के मांडुवाला क्षेत्र में रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अजहर ने एक महिला से अभद्र भाषा में बात की थी, जिसका रोहित ने विरोध किया था। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और बाद में हिंसा में बदल गया। पीपल चौक पर बोलेरो में सवार रोहित को बाइक सवारों ने गोली मार दी थी।

पुलिस ने 60 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने कई स्थानों पर छिपने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीमों की सतर्कता से वे ज्यादा समय तक फरार नहीं रह सके। फिलहाल, दोनों का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *