मौजूदा विभागीय मुखिया धनंजय मोहन ने लिया वीआरएस
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा वन विभाग के नए मुखिया (हॉफ) होंगे।
उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया धनंजय मोहन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन को शासन ने मंजूर करते हुए समीर सिन्हा को वन मुखिया की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।
कार्यभार-ग्रहण-प्रमाण-पत्र।इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार हेतु डॉ० समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे।

डॉ० धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून (भा०व०से0-1988, उत्तराखण्ड संवर्ग) के तीन माह की नोटिस अवधि को शिथिल करते हुए, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र दिनांक 20 जून, 2025 के संदर्भ में ALL INDIA SERVICES (DEATH-CUM-RETIREMENT BENEFITS) RULES, 1958 के नियम-16 (2) के परन्तुक के अधीन तीन माह के उक्त नोटिस की अवधि को शिथिल करते हुए डॉ० धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून (भा०व०से0-1988, उत्तराखण्ड संवर्ग) को दिनांक 21.06.2025 के अपरान्ह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
रमेश कुमार सुधांशु प्रमुख सचिव ।

