रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। विकासखंड एकेश्वर की खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगितायें पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉकप्रमुख नीरज पांथरी व जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण ने किया अपने सम्बोधन में नीरज पांथरी ने संस्कृत शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत प्रदेश की द्वितीय भाषा घोषित हो चुकी है। प्रत्येक छात्र -छात्राओं व अभिभावकों को इसका प्रचार -प्रसार करना जरुरी है खंड संयोजक गणेश पसबोला ने घर से लेकर स्कूलों तक संस्कृत भाषा को जरुरी बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा व्यक्ति को संस्कारवान भी बनाती है कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में रा इ का बग्याली प्रथम, इ का कमलपुर द्वितीय इ का इंदिरापुरी तृतीय संस्कृत समूह गान में इ का सकिन्डा प्रथम, इ का बग्याली द्वितीय, रा उ मा वि पाटीसैंण तृतीय संस्कृत नाटक में रा उ मा वि रिंगवाड़ी प्रथम वाद -विवाद प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालय चैधार के आयुष व पवन प्रथम इ का मौन्दाडी के ख़ुशी व अक्षिता द्वितीय इ का इंदिरापुरी के सागर व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आशुभाषण में इ का इंदिरापुरी के सागर सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वरिष्ठ वर्ग के समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट रा इ का नौगांवखाल ने प्रथम, इ का सुराईडांग ने द्वितीय व इ का कमलपुर ने तृतीय समूह गान में अटल उत्कृष्ट रा इ का नौगांवखाल ने प्रथम, इ का कमलपुर ने द्वितीय, संस्कृत विद्यालय चैधार ने तृतीय,वाद -विवाद प्रतियोगिता में रा इ का नौगांवखाल की शुभ्रा व आस्था ने प्रथम,इ का इंदिरापुरी की प्रतिभा व साक्षी ने द्वितीय संस्कृत विद्यालय चैधार के शुभम बहुखंडी व अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया खंड संयोजक गणेश पसबोला द्वारा प्रतियोगिता मेंप्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार की नगद राशि वितरित की गई कार्यक्रम में खंड संयोजक गणेश पसबोला, रोशन बलूनी, रोशन लाल, अतुल मिश्र, लक्ष्मण सिंह नेगी , राकेश पोखरियाल, सुधीर रावत ,रंजीत कुमार , विमल किशोर विडालिया जी, यशवंत , मुकेश सारंग , शैलेन्द्र नेगी , शिवानी, लीला , आरती , कालिका डोबरियाल, विपिन कैंथोला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोशन बलूनी ने संस्कृत भाषा में किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *