विकासखंड एकेश्वर की संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न

अविकल उत्तराखंड

एकेश्वर। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार -प्रसार हेतु आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी व जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । अपने सम्बोधन में नीरज पांथरी ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है, राज्य सरकार द्वारा संस्कृत भाषा को द्वितीय भाषा का दर्जा दिया गया है।

इस भाषा के प्रचार -प्रसार हेतु इस प्रकार के आयोजन होना एक सराहनीय कदम है जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार -प्रसार हेतु शिक्षण संस्थाओं में संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में अपनाना जरुरी है।
प्राथमिक शिक्षा से ही लयबद्ध रूप से रुचिकर संस्कृत श्लोक व कविताओं को कंठस्थ याद करवाकर हम संस्कृत भाषा का संवर्धन कर सकते है खंड संयोजक गणेश पसबोला ने कहा कि संस्कृत भाषा को सभी जटिल भाषा समझते है, जबकि यह एक सरल भाषा है।

अकादमी द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिविर शिविर से ही आप इस भाषा को सरलता से बोल व लिख सकते हो प्रतियोगिता परिणाम कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में रा उ मा वि सिमारखाल प्रथम जनता इंटर कालेज कमलपुर द्वितीय , इंटर कालेज इन्दिरापुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि समूह गान में जनता इंटर कालेज कमलपुर प्रथम , जनता इंटर कालेज सुराईडांग द्वितीय, संस्कृत विद्यालय चैधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्कृत समूह नृत्य में संस्कृत विद्यालय चैधार प्रथम , रा इ का कुलासू द्वितीय , जनता इंटर कॉलेज मौदाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

वाद विवाद में संस्कृत विद्यालय चैधार ने प्रथम व इंटर कालेज इंदिरापुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आशुभाषण में संस्कृत विद्यालय चैधार प्रथम इंटर कालेज इंदिरापुरी द्वितीय इंटर कॉलेज मौदाडी तृतीय रहें श्लोकोच्चारण में इ का चैधार प्रथम इ का सुरखेत द्वितीय व रा उ मा वि रिंगवाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में ज इ का कमलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया समूह गान में ज इ का कमलपुर प्रथम रा इ का श्रीकोटखाल द्वितीय अ रा इ का नौंगांवखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत नृत्य में ज इ का कमलपुर प्रथम अ रा इ का नौंगांवखाल द्वितीय ज इ का सुराईडांग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वाद विवाद में ज इ का इन्दिरापुरी ने प्रथम संस्कृत विद्यालय चैधार ने द्वितीय रा इ का कुलासू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आशुभाषण में संस्कृत विद्यालय चैधार ने प्रथम अ रा इ का नौगांवखाल ने द्वितीय इ का इन्दिरा पुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया श्लोकोच्चारण में अ रा इ का नौंगांवखाल ने प्रथम संस्कृत विद्यालय चैधार ने द्वितीय ज इ का इन्दिरापुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता समापन के बाद प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए प्रतियोगिता में खंड संयोजक गणेश पसबोला ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, जिला मंत्री विजेन्द्र विष्ट, महेंद्र रौतेला , संजय रावत, शिव सिंह नेगी, विरेन्द्र बमोला, जनपद संयोजक संस्कृत रोशन गौड़, कालिका डोबरियाल, डॉ सौरभ कंडवाल, विमल विडालिया ,अमित,संजय कुमार, देवेन्द्र बलूनी, यशवंत सिंह,संजीव थपलियाल आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन गणेश पसबोला ने किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *