आरोपी चालक की धुनाई,गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून । सेलाकुई क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने सड़क किनारे चल रहे स्कूली छात्र-छात्राओं व राहगीरों को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में एक युवती सहित कुल आठ लोग घायल हो गए हैं।
घटना निगम रोड पर घटी, जहां कार (संख्या UK-01-J-7766) को चला रहा व्यक्ति विक्रांत कुमार, मानसिक चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्यकर्मी है। वाहन अनियंत्रित होकर लोगों से जा टकराया।
मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245