देहरादून के यमुनोत्री हाइवे पर ग्राम मंडवाधार के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 1 महिला की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को एसडीआरएफ को कोतवाली विकासनगर ने सूचना दी कि एक स्कूटी अनियंत्रित होकर यमुनोत्री हाइवे पर ग्राम हथियारी के पास मंडावाधार पर नीचे लगभग 70 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी में गिर गई है। जिसके बाद तत्काल मौके पर SDRF की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बता दें कि SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और 108 के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाया साथ ही मृतका के शव को खाई से बाहर निकालकर मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।
बता दें कि स्कूटी पर सवार तीनो लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। ग्राम जूडो विकास नगर देहरादून निवासी अजय राय (32 वर्ष) अपनी पत्नी सीमा राय(25वर्ष) और बेटी निलिनी राय(3 वर्ष) के साथ कही जा रहे थे उसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245