श्याम बेनेगल के ‘संविधान’ धारावाहिक के पहले एपिसोड का प्रदर्शन

भारतीय संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर फिल्म श्रृंखला की शुरुआत और प्रश्नोत्तरी का आयोजन

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में भारतीय संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा टीवी पर 10 वर्ष पहले प्रसारित किए गए भारतीय संविधान के 10 एपिसोड की श्रृंखला के पहले एपिसोड का प्रदर्शन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस ‘संविधान’ धारावाहिक का निर्देशन श्याम बेनेगल द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन भट्ट ने संवैधानिक मूल्यों पर महत्वपूर्ण बातें रखीं।

फ़िल्म प्रदर्शन के बाद संविधान पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें वहां मौजूद युवा पाठकों सहित अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जन संवाद समिति,उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा जनगीतों की प्रस्तुति भी दी गयी

जन संवाद समिति के प्रमुख सतीश धौलाखंडी ने कहा कि संविधान पर आधारित अन्य एपिसोड को आने वाले दिनों में भी सिलसिले वार प्रस्तुत किये जायेंगे।

उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों पर जागरूकता लाने हेतु इस पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के निदेशक ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश खंतवाल ने किया।

इस अवसर पर चंद्रशेखर तिवारी,जनकवि अतुल शर्मा, समदर्शी बड़थवाल, सुंदर सिंह बिष्ट,चंद्र.बी. रसायली , विजय शुक्ला, जगदीश सिंह महर, शैलेन्द्र नौटियाल,विनोद सकलानी, हिमांशु आहूजा, शहर के अनेक रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक ,पत्रकार,साहित्यकार सहित दून पुस्तकालय के अधिसंख्य युवा पाठक उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *