पुलिस स्मृति दिवस पर SDRF वाहिनी ने अमर वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

अविकल उत्तराखंड

जॉलीग्रांट/देहरादून। “पुलिस स्मृति दिवस” पर शनिवार को SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट परिसर में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार विजेंद्र दत्त डोभाल, उपसेनानायक, SDRF द्वारा राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुये पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उनको शत्-शत् नमनः किया गया।

दिनांक – 01 सितंबर, 2022 से 31 अगस्त 2023 तक संपूर्ण देश में अब तक कुल 189 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है जिसमे प्रदेश से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनकी वीरगाथाओ को पढ़कर सुनाया गया।

जो निम्नवत है:-

1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस प्रदीप सिंह रावत, जनपद चमोली
2. आरक्षी 573 ना. पु. चमन सिंह तोमर, जनपद उत्तरकाशी
3. आरक्षी 153 ना.पु. जवाहर सिंह, जनपद हरिद्वार
4. आरक्षी 639 ना.पु. लक्ष्मण सिंह जनपद उधमसिंहनगर

इसके पश्चात उपसेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल, शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक जयपाल राणा, आलोक चन्द्र, मथुरा प्रसाद, श्रीमती पूनम शाह, भरत रावत, बटालियन हवलदार मेजर राजीव जोशी सहित अधीनस्थ SDRF अधिकारी/कर्मचारीगणों तथा SDRF वाहिनी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों द्वारा क्रमवार शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *