अल्प बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के भी काटे जा रहे कनेक्शन
लाखों रुपए के बकायेदारों पर रहम
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आजकल विद्युत विभाग 2-4 हजार रुपए के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहा है।
दूसरी ओर, सरकारी महकमों, बड़े-बड़े उद्योगपतियों/ बड़े-बड़े व्यवसायियों, जिन पर लाखों रुपए बकाया चल रहा है, उन पर विभाग हाथ डालने से कतरा रहा है ।
कहा कि प्रदेश में यह दोहरा मापदंड निश्चित तौर पर यह दर्शा रहा है कि चाबुक सिर्फ गरीबों पर ही चलेगा ! गरीब उपभोक्ता का दोष सिर्फ इतना है कि वो एक- आध बकाया बिल का भुगतान किसी मजबूरी के चलते नहीं कर पाया ।
नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सरकार लाइन लॉस कम करने में अपनी नाकामी का ठीकरा उपभोक्ताओं के सिर पर फोड़ रही है।
उन्होंने कहा बिजली विभाग भेदभाव व दोहरा मापदंड अपनाना बंद करे । पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।

