डीएम को भेजे निर्देश
देखें पत्र
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। नियोजन सचिव ने सभी डीएम को विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कराये जाने के सम्बन्ध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बाबत कई बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम की गरिमा बनाये रखने और जोर दिया है।
विषयः विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया सचिव नियोजन, उत्तराखण्ड शासन के पत्र सं0-1549/ नि.स./ सुनियो / 2003 दिनांक 23 अक्टूबर 2023 तथा पत्र रा०-1647/770/ विविध पत्राचार // 2011 टी. सी. दिनांक 14 नवम्बर 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके माध्यम से ऐसी समस्त योजनायें / परियोजनायें जो पूर्ण हो चुकी हो तथा निकट भविष्य में पूर्ण हो रही हो का लोकार्पण / शिलान्यास मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनपदवार कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा लोकार्पण / शिलान्यास की सूचना संलग्न प्रारूप में राज्य योजना आयोग, नियोजन विभाग को सॉफ्ट कॉपी (Word File) में ई-मेल del@gmail.com पर दिनाक 17 नवम्बर 2003 की अपराहन तक आवश्यक रूप से उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
मंत्री द्वारा दिनांक 30 नवम्बर, 2023 को जनपद नैनीताल में लोकार्पण / शिलान्यास के हो अन्य जनपदों की योजनाओं का भी लोकार्पण/शिलान्यास Virtual माध्यम से किया जायेगा। सभी जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगे। प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति की स्थिति में सम्बन्धित जनपद के सांसद द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी।
पूर्ण एवं बृहद कार्यक्रम में जनपदों के सम्बन्धित सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्य नगर निर/नगरपालिका यक्ष एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के निर्देश प्राप्त हुए है की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जलपान की व्यवस्था तथा जन आकर्षण लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी के लिये विभागीय स्टाल लगाये जाए।
कार्यक्रम में वृहद संख्या में एवं लाभार्थियों को प्रतिभाग कराया जाय। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी का हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित कर नियमित अनुश्रवण किया जाना सुनिश्चित करे। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि आयोजन स्थल कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप हो।
जनपदों में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245