पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले एक हजार यात्रियों को सीड बाल वितरित

ग्रीन पल्स सोसाइटी के आराध्य सीड बाल अभियान ने जोर पकड़ा

अविकल उत्तराखंड

कोटद्वार। ग्रीन पल्स सोसाइटी, ग्रीन आर्मी और सिद्धबली मंदिर समिति के साथ मिलकर रविवार कक सीड बॉल वितरण अभियान शुरू किया गया। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह रावत ने अभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि बहुत बड़े स्तर पर पौधारोपण के लिए बहुत अधिक संसाधन व सामूहिक प्रयास चाहिए होते हैं। जबकि, सीड बाल के जरिए सीमित संसाधनों से बहुत बड़े क्षेत्र में पौधारोपण किया जा सकता है।
कहा कि जरूरी यह है कि क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप सीड बाल में बीज रखे जाएं। कहा कि सोसाइटी ने जिस तरह खड़ीक, अर्जुन, अमरूद, बहेड़ा, बेल, लाल चंदन सहित स्थानीय प्रजाति के बीजों का प्रयोग सीड बाल में किया है, वह भविष्य में क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा।

श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी ने की अभियान की सराहना करते हुए कहा की वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद आवश्यक हैं।उन्होंने अभियान को सफल करने के लिए मंदिर समिति की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंसल ने कहा कि सोसाइटी क्षेत्र के विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चों को भी सीड बाल वितरित करेगी, ताकि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए।

रविवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले विभिन्न वाहनों में सवार एक हजार से अधिक यात्रियों को 4000 से अधिक सीड बाल वितरित की गई। यात्रियों से आग्रह किया गया कि इन सीड बाल को उन क्षेत्रों में डालें, जहां पेड़ों की संख्या कम है। इस मौके पर सोसाइटी के साथ ही मंदिर समिति के कई सदस्य और ग्रीन आर्मी के शिवम् नेगी, अर्जुन रावत शामिल रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *