हिमानी शिवपुरी ने छात्र-छात्राओं को सिखाए एक्टिंग के गुर
अविकल उत्तराखंड /देहरादून। लोकप्रिय अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा कि अपनी कला और काम के जरिए लोगों से जुड़ना और उनके दिलों को छूना ही सफलता है। वरिष्ठ अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रंगमंच कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रही थीं। उन्होंने कहा कि आज के अभिनेताओं के पास खुद को साबित करने के बहुत अवसर हैं जिसमें प्रिंट, टेलिविजन, न्यू मीडिया शामिल हैं।
कार्यशाला में हिमानी शिवपुरी ने कहा कि उन्हें युवाओं के साथ बातचीत करने का अद्भुत समय मिला, जहां उनकी आंखों में भविष्य के लिये बड़े सपने दिखे। उन्होंने कहा कि युवाओं के अन्दर नई ऊर्जा, रचनात्मक और काम के लिये जुनून दिखाई देता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि चाहे लोगों के सुझाव सकारात्मक हो या नकारात्मक, हमें दोनों के लिये खुले तौर से तैयार रहना चाहिये। रचनात्मक आलोचना व्यक्तिगत और व्यवसायिक विकास के लिये जरूरी है। अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कार्यशाला में छात्रों को वाॅइस माॅड्यूलेशन, स्टोरी टेलिंग, बाॅडी लैंग्वेज, एक्टिंग और मिरर एक्सरसाईज सिखाई।
इस कार्यशाला का आयोजन पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने किया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डा. ताहा सिद्धकी, आकृति ढोंढीयाल, डा. विदुषी नेगी, संदीप भट्ट, विपुल तिवारी, ऋषभ भारद्वाज और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिंजोला ने किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245