पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के राष्ट्रीय सचिव बनने पर अशोक गुलाटी को बधाई
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। गुरुवार को पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी को राष्ट्रीय सचिव व यूपी के प्रभार की अहम जिम्मेदारी सौंपी गईं ।
बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक शांतनु सक्सेना भी शामिल हुए। कोर कमेटी का यह निर्णय हुआ प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अशोक गुलाटी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। उत्तराखंड के अंदर प्रदेश की इकाइयों को बनाने में अशोक गुलाटी का बहुत बड़ा योगदान रहा है और कमेटी का तत्काल प्रभाव से यह निर्णय हुआ है कि अशोक गुलाटी को उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा जा रहा है ।
पत्रकार प्रेस परिषद देहरादून के जिला अध्यक्ष रंजीत वेद रवि अरोड़ा, संरक्षक अनिल शर्मा, अविकल थपलियाल , उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, उधम सिंह नगर महानगर अध्यक्ष अमन सिंह, सुरेंद्र गिरधर,चंपावत के अध्यक्ष चमन सिंह भादरिया, खटीमा अध्यक्ष अशोक सरकार, टनकपुर अध्यक्ष नवीन भट्ट, सितारगंज अध्यक्ष गुरमीत सिंह, पीलीभीत जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम, काशीपुर अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पत्रकार परमजीत सिंह पम्मी, जगदीश चंद्र जिला नैनीताल के अध्यक्ष उर्वादत्त भट्ट, रानीखेत अध्यक्ष संदीप पाठक , गदरपुर के पत्रकारों सहित दर्जनों पत्रकारों ने बधाई दी है।
इसके अलावा रुद्रपुर के नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने भी बधाई दी है ।
इधर, नवनियुक्त उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने जारी एक बयान में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए युद्ध स्तरीय अभियान चलाया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245