अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी का मंगलवार को निधन ही गया।
उनका स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर कई पत्रकार संगठनों ने दुख जताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।

