चारधाम यात्रा मार्ग के अहम पड़ाव बड़कोट में गम्भीर पेयजल संकट

कीर्तन के जरिये पम्पिंग पेयजल योजना की धनराशि स्वीकृति करने की प्रार्थना

अविकल उत्तराखंड

बड़कोट । नगर पालिका बड़कोट का भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में डटे रहे। शनिवार को तीसरे दिन धरने में प्रदर्शन का अनोखा ही तरीका देखने को मिला ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर के सामने भजन कीर्तन करते हुए बड़कोट को यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृति के लिए गुहार लगाई गयी।

नगर पालिका बडकोट के नगरवासियों ने भगवान के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार से भजन के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर धरना स्थल से आवाज पहुचाने का प्रयास किया, लोग अपने अपने तरीके से भजन कीर्तन के दौरान मांग दोहरा रहे थे।

हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष महंत केशव गिरी महाराज ने धरना स्थल पहुँचकर धरना दे रहे आंदोलनकारियों को अपना समर्थन देते हुए भक्तिमय भजन भी सुनाये ।

मालूम हो कि बडकोट यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव भी है और यात्रा काल में हजारों श्रद्धालु बडकोट में रात्रि विश्राम के लिए रुकते है ।वर्तमान।में स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओ को भी पानी की किल्लत से परेशानी झेलनी पड़ती है। महंत केशवगिरी महाराज ने कहा कि यमुना के वासिंदे आज पानी की बूंद बूंद के लिए मौहताज है।

टैकरों के पीछे लगी लंबी लंबी कतारें ये बया करने के लिए काफी है कि बड़कोट में भीषण जल संकट आ रखा है। उन्होंने कहा कि कुर्सियों में बैठे अधिकारी गण सही नीति नही बना रहें है। जल्द निर्णय नही हुआ तो आंदोलनकारियों के साथ भूखहड़ताल को पीछे नही रहेंगे। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भरत रावत ने कहा कि पम्पिंग योजना जल्द स्वीकृति हो।

जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल और सरपंच अजय रावत ने कहा कि यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति धरातल पर दिखे ,मई जून के बिल माफ हो और जलकर समाप्त करने सहित पाइपलाइन सुव्यवस्थित करने की नगर वासियों की मांग है।

उन्होंने कहा कि जल संस्थान विभाग ढ़ाई करोड़ की डीपीआर तैयार कर रहें है जो बड़कोट की जनता के साथ धोखा है। विभाग हर साल लाखों रुपये पेयजलापूर्ति के नाम पर खर्च करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अब नगरवासी सिर्फ बड़ी पम्पिंग पेयजल योजना की धनराशि स्वीकृति की मांग करता है। छोटी छोटी पेयजल योजना स्वीकृत कर बड़कोट की जनता को साथ धोखा करना है।

भजन कीर्तन करने वालो में विजय भगत,नरोत्तम रतूड़ी,शान्ति प्रसाद जगूड़ी,शीशपाल असवाल, पूर्ण सिंह,विनोद सिंह,महन्त केशव गिरी,जय सिंह,राजाराम जगूड़ी,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सरपंच अजय रावत,यमुनोत्री होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा,दीपेंद्र मिश्रवान,मोहित थपलियाल, भरत रावत, अमित रावत,संजय सजवाण, विजयपाल, अमर,सभासद त्रेपन असवाल, सुमन रावत, प्रताप रावत,कपिल राणा,रोहित बिजल्वाण,प्रताप सिंह,सचिन पंवार,मंजू गौड़,राजी गुसाई,अनिता राणा,उजला रतूड़ी,सरला रावत,ममता चौहान,रेखा पेटवाल,नंदा मिश्रवान,मीनाक्षी चौहान,मनीषा ठाकुर,भगत दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *