सीमान्त धारचूला-गुंजी मार्ग पर चट्टान में दबे वाहन से सात शव निकाले

देखें मृतकों की सूची- SDRF व अन्य बचाव यूनिट ने सोमवार को बरामद किए शव

अविकल उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला-गुंजीमोटर मार्ग पर वाहन पर गिरी चट्टान में दबे सात शवों को निकाल लिया गया। इनमें तीन भाइयों की भी दर्दनाक मौत हो गयी। ये नप्लच्यु गांव के थे। इनकी उम्र 6 से 13 साल के बीच थी। इस दुर्घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ व अन्य बचाव दस्ते में चट्टान को काटकर शवों को निकाला। इनमें एक नेपाली मजदूर का शव भी मिला। (Dharchula-gunji motor road)]

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को धारचूला- गुंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक वाहन पर चट्टान टूट कर गिर गयी।दुर्घटना के बाद रात गहराने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण बचाव अभियान रोकना पड़ा। सोमवार को को पुनः प्रातः से ही बचाव कार्य शुरू किया गया।

वाहन (UK05 CA 3803) में कुल 7 लोग सवार थे। SDRF टीम ने जेसीबी द्वारा मलबा हटाये जाने के उपरांत रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे 7 लोगों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।

मृतकों का विवरण –
01. तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष
02. आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष
03. किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष
04. कुलु D/O बीदन सिंह, उम्र 13 वर्ष
05. कशी D/O बीदन सिंहः,उम्र 12 वर्ष
06. नितिन S/O बीदन सिंह, उम्र 6 वर्ष
07. नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात


मृतक तीन बच्चे कुलु,कशी और नितिन नपलच्यो गांव के है ।

मृतक तुलाराम और आशुदेवी ग्राम बुदी के हैं।
वाहन चालक किशनसिंह बलुआकोट का रहने वाला है। नेपाली मज़दूर का नाम ज्ञात नहीं है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *