देखें अवैध प्लाटिंग पर गरजी जेसीबी
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। एचआरडीए टीम ने जियापोता हरिद्वार के पास जमालपुर रोड स्थित नीरज व सतीश की अनधिकृत 10 बीघा प्लाटिंग को आज ध्वस्त किया गया।
गौरतलब है कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश में पूर्व में भी कई बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई है।
हरिद्वार जिले में भू माफिया के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए एचआरडीए ने अवैध प्लाटिंग का चिह्नीकरण तेज कर दिया है।
मंगलवार को हुई कार्रवाई से भू माफिया में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है।

