हंगामे व बहिष्कार के बीच कांग्रेस ने कई मुद्दों पर घेरा, अंकिता भण्डारी मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक धामी अपने नेताओं से खफा, मिले सीएम से
नेता विपक्ष ने कहा, खनन माफिया का बोलबाला
अविकल उत्तराखण्ड
गैरसैंण। सत्ता- विपक्ष की जारी गर्मागर्मी और सदन के बहिष्कार के बीच धामी सरकार के पांच हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को पास करने के बाद विधानसभा दोपहर तीन बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन के बाहर अंकिता हत्याकांड को लेकर महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।
इस ढाई दिनी गैरसैंण का मानसूनी सत्र 18 घण्टे 9 मिनट तक चला। सदन में सात विधेयक पास किये गए। जबकि दो विधेयक प्रवर समिति के हवाले किये गए।आपदा पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर उत्तेजित विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया।
CameraScan-23-Aug-2024-15.38सदन के पहले दिन दिवंगत विधायक शैलारानी रावत व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि देने के बाद विपक्ष ने कानून व्यवस्था, भ्र्ष्टाचार, बेरोजगारी,स्वास्थ्य, शिक्षा, गुलदार के हमले पर सरकार पर निशाना साधा।भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सरकार से जनहित के मुद्दों पर सवाल किए।
उपचुनाव में जीते कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने पहली बार सदन में जरूरी मुद्दे उठाए। कांग्रेस के विधायक काजी निजामुददीन ने तथ्यों के आधार पर बताया कि उत्तराखण्ड विधानसभा के सत्र की अवधि अन्य राज्यों से कम आंकी गयी है।
कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने NH 74 घोटाले के मुख्य आरोपी को क्लीन चिट देने पर सरकार पर प्रहार किए। यह भी कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को ही सेवा विस्तार दिया जा रहा है।
हमेशा की तरह इस बार भी कैग की रिपोर्ट में कई विभागीय वित्तीय गड़बड़ी पकड़ी गईं। हालांकि, कम राजकोषीय घाटा व राजस्व वृद्धि को लेकर थोड़ा सकारात्मक आंकड़े नजर आए। लेकिन कैग की रिपोर्ट में तीन हजार करोड़ के खर्च के बिल नहीं मिलने पर भी सवालिया निशान उठे।
स्पीकर ने आभार जताया
पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र का भराड़ीसैंण (गैरसैण) स्थित विधानभवन में प्रमुखता से कवरेज हेतु समस्त मीडिया बंधुओं का माननीय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आभार व्यक्त किया है।
भराड़ीसैंण में भारी बारिश, विषम भोगोलिक परिस्थिति में भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से किया, इसके लिए ऋतु खण्डूडी भूषण ने सबका धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की।
नेता विपक्ष ने कहा, खनन माफिया का बोलबाला
खनन के नाम पर खोली गई प्राइवेट चेक पोस्ट में जमकर उगाही हो रही है। सवाल यह है कि आखिर वो ऊपर वाला कौन है, जिसके दम पर लूट की जा रही है। लोगों से वसूली की जा रही है। लोगों का कहना है कि जो लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात से भी नहीं डरते हैं, ऐसे लोगों पर किसका हाथ हो सकता है?
आज सबसे बड़ा प्रश्न है कि आखिर देवभूमि में किसके इशारे पर माफियाराज को स्थापित किया जा रहा है? मैं हैरान हूं इस नए नवेले माफियातंत्र के आगे हमारे पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी गिड़गिड़ा रहे हैं। आखिर कहां से हासिल की है इन माफ़ियाओ ने इतनी ताकत?
आज सरकार उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन को बेचने में जुटी हुई है। हमारी नदियों – गधेरों पर खनन का अधिकार भी आज यहाँ के निवासियों से छीना जा रहा है, एक के बाद एक नदियों, नालों, गधेरों के पाटों में निजी पट्टे दिये जा रहे हैं। ये निजी कंपनियां धीरे-धीरे बालू-बजरी निकालने और ढोने का काम भी स्थानीय लोगों से छीन लेंगे ।
कांग्रेस राज्य के जल-जंगल-जमीन की निजी हाथों में नीलामी के इस षड्यंत्र को कामयाब होने नही देगी। कांग्रेस ” लूट की छूट ” वाले इन निर्णयों का हर स्तर पर बिरोध करेगी।
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
दिवालीखाल बैरियर पर महिला कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भराड़ीसैंण कूच किया। पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।
आपदा के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक हरीश धामी नाराज,सीएम से मिले
विधानसभा मानसून सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदा के मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष को बोलने के लिए जो समय मिला था, उसमें बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने विपक्ष के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में सत्रावसान के बाद विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील राज्य के पर्वतीय क्षेत्र हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के कई इलाके आपदाग्रस्त हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा बहुत आवश्यक थी।
मुख्यमंत्री ने विधायक हरीश धामी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें आश्वसत किया कि उनके क्षेत्र सहित अन्य स्थानों में आपदा से संबंधित जो भी प्रकरण हैं, उनको प्राथमिकता पर लिया जाएगा। उन्होंने प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु और सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य करने के लिए जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाए रखें।
विधायक धारचूला द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु को निर्देश दिए कि सचिव आपदा प्रबंधन और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए। आपदा कि दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों के विस्थापन की आवश्यकता है तो, किए जाय।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245