दिल्ली की ओर निकले छह मासूम, सकुशल लौटे घर

पुलिस के समन्वय से टला संभावित संकट

अविकल उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर। पिथौरागढ़ से बिना बताए छुट्टियों में दिल्ली घूमने निकले छह नाबालिग बच्चों को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सकुशल खोज निकाला और उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया। यह सराहनीय कार्य एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में हुआ, जिसमें पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर पुलिस के बीच उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला।

दिल्ली घूमने का सपना, दो महीने की तैयारी

पुलिस के अनुसार, ये सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं और पिथौरागढ़ शहर के अलग-अलग मोहल्लों में रहते हैं। बच्चों के मन में पिछले दो महीनों से दिल्ली घूमने का विचार चल रहा था। उन्होंने अपने जेब खर्च से पैसे इकट्ठा किए और जैसे ही छुट्टियां शुरू हुईं, बिना किसी को बताए दिल्ली के लिए निकल पड़े।

पुलिस का त्वरित एक्शन, रोडवेज बस से हुई बरामदगी

बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पिथौरागढ़ पुलिस ने तुरंत चंपावत, टनकपुर और ऊधमसिंहनगर पुलिस को सूचना दी। खटीमा पुलिस विशेष रूप से सक्रिय हुई और दिल्ली जाने वाली सभी रोडवेज बसों की गहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक बस से सभी छह बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

सुरक्षित वापसी और पुलिस टीम को सराहना

बच्चों की बरामदगी के बाद खटीमा पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया। इस ऑपरेशन में चौकी प्रभारी चकरपुर उ0नि0 विकास कुमार, हेड कांस्टेबल विद्या सागर, कांस्टेबल ईश पाल और कांस्टेबल महेश रौंकली की टीम ने तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य किया।

यह घटनाक्रम उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जिलों के बीच बेहतरीन समन्वय और बच्चों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *