स्वामी राम हिमालयन विवि का छठा दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को

SRHU दीक्षांत समारोह में राज्यपाल 644 छात्र-छात्राओं को प्रदान करेंगे डिग्री

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में 21 नवंबर को छठे (षष्टम) दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसम (सेनि.) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय के छठे (षष्टम) दीक्षांत समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए परिसर में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना एसआरएचयू से जुड़े छात्र-छात्राओं, फैकल्टी व कर्मचारियों के लिए सम्मान की बात है। विश्वविद्यालय व छात्र-छात्राओं के लिए 21 नवंबर का दिन एतिहासिक होगा। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा व बायोसाइंसेज कॉलेज के करीब 644 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही 14 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, 01 छात्र को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड जबकि 06 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से से सम्मानित किया जाएगा।

कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि वर्ष 2016 में एसआरएचयू का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई थी। वर्ष 2017 में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। जबकि तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि रहे। इसी कड़ी में बीते वर्ष 2022 में आयोजित पंचम (पांचवें) दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दिशा-निर्देश
-सुरक्षा की दृष्टि से आगुंतक सुबह 10:20 बजे तक समारोह स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लें
-कार्यक्रम के अंत तक अपने स्थान पर बने रहें
-13 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश वर्जित रहेगा
-सभी आगंतुक दीक्षांत समारोह स्थल में प्रवेश के लिए अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र साथ रखें
-समारोह स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरे, छाते, अटैची, हैंडबैग, किसी भी प्रकार का शस्त्र आदि लाना पूर्णतः निशिद्ध है
-समारोह स्थल में काले कपड़े पहनकर आना निषिद्ध है
-शैक्षणिक शोभायात्रा के आगमन व प्रस्थान के समय अपने स्थान पर खड़े हो जाएं

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *