सप्लाई की फिराक में था
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 152 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों को अवैध नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा 18 नवंबर को चेकिंग के दौरान चन्द्रबनी से लगभग 100 मीटर आगे वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट जाने वाले मार्ग पर शादाब पुत्र मुस्तकीम को पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है, लेकिन जल्दी पैसा कमाने और अपने ऊपर चढ़े कर्ज को उतारने के लालच में वह स्मैक सहारनपुर से खरीदकर लाया था। वह इसे स्थानीय नशे के आदी लोगों तथा स्कूल–कॉलेज के युवाओं को महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य तस्करों के बारे में जानकारी भी पुलिस को मिली है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
अभियुक्त का विवरण-
शादाब पुत्र मुस्तकीम
निवासी: एकता विहार, कैलाशपुर, पित्थुवाला, पटेलनगर, देहरादून
उम्र: 25 वर्ष
बरामदगी
152 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये)
पुलिस टीम
- व. उपनिरीक्षक कुलदीप शाह
- उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
- कांस्टेबल विक्रांत
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार

