देखें वीडियो
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कैनाल रोड स्थित महिला पुलिस ऑफिसर नीरू गर्ग के आवास और आईटी पार्क स्थित एक दुकान में सांप घुसने से अफरातफरी मच गई।
वन विभाग की बचाव टीम के जितेंद्र बिष्ट ने आईपीएस अधिकारी नीरू गर्ग के आवास से रेट स्नेक को पकड़ा।
उधर, आईटी पार्क स्थित सौरभ पंवार की दुकान में घुसे रेड सेंड बो कहे जश्ने वाले साँप को भी पकड़ा। देहरादून में दूसरी बार रेड सेंड बो सांप पकड़ा ।
सांप पकड़े जाने के बाद सभी ने चैन की सांस ली।

