नियमों के पालन में भेदभाव पर मोर्चा में उबाल
मोर्चा ने कहा, तीन साल से दल बदल मुद्दे पर मौन है स्पीकर
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल न मिलने पर विधानसभाध्यक्ष ने तत्काल मुख्य सचिव को कार्रवाई हेतु पत्र भेजा, लेकिन खानपुर विधायक के दल-बदल मामले में तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।
नेगी ने इसे गैरजिम्मेदाराना रवैया बताते हुए कहा कि यदि इसी फुर्ती से दल-बदल मामले में कार्रवाई होती तो जनता प्रसन्न होती। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस विधायक पर विभिन्न राज्यों में यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, भूमि कब्जा और जालसाजी जैसे गंभीर मामलों के मुकदमे दर्ज हुए हैं। ऐसे व्यक्ति को संरक्षण दिया जा रहा है।
मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में विधानसभाध्यक्षों द्वारा निर्णय लेने में देरी और अनुचित संरक्षण पर सख्त टिप्पणी की थी।
इसके बावजूद तीन साल से लंबित खानपुर विधायक की याचिका पर कोई निर्णय न लेना मिलीभगत या दबाव का संकेत है।
नेगी ने विधानसभाध्यक्ष को सलाह दी कि यदि वे दबाव में हैं तो इस्तीफा दे दें, क्योंकि अहम मसले पर चुप्पी के बाद ‘सम्मान’ और ‘प्रोटोकॉल’ नियमो की बात करना बेमानी है।

