अविकल उत्तराखंड
रुड़की। कृषि विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम सफपुर, विकासखंड रुड़की में “एग्री मित्रा 2025” के अंतर्गत एक विशेष कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को मिलेट्स (श्री अन्न) की महत्ता, सरकारी योजनाओं, जल संरक्षण, जैविक व प्राकृतिक खेती, तथा नवीन कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
किसानों को एग्री मित्रा 2025 (कृषि मेला) की रूपरेखा, तिथि एवं स्थान के बारे में भी अवगत कराया गया तथा उनसे सक्रिय सहभागिता की अपील की गई।

