प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मान, “एक पेड़ मां के नाम”
केंद्रीय संचार ब्यूरो, पिथौरागढ़ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
अविकल उत्तराखंड
पिथौरागढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय, मुवानी (जिला पिथौरागढ़) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मुवानी जगत सिंह मेहता तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय समिति अध्यक्ष पूरन चंद जोशी एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह राठौड़ रहे। उन्होंने खेलों के महत्व और युवाओं में खेल भावना के विकास पर जोर दिया।
क्षेत्रीय प्रचार सहायक गोपाल सिंह ने केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना एवं राष्ट्रीय खेल नीति की जानकारी साझा की और विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय में कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, खो-खो और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि जनप्रतिनिधियों को विभागीय शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के उत्साह एवं सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की।

