श्री दरबार साहिब बना रहा ऑटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग

तहसील चौक के जाम से मिलेगी राहत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। शहर के सबसे व्यस्ततम चौकों में शामिल तहसील चौक पर जाम की समस्या आम बात हो गई है। पार्किंग की सीमित सुविधा और सड़क किनारे अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग के कारण यहां रोजाना यातायात बाधित होता है। अब इस समस्या का समाधान निकालने के लिए श्री गुरु राम राय दरबार साहिब ने पहल की है।

पुरानी तहसील में बनेगी ऑटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग

तहसील चौक के पास स्थित पुरानी तहसील की भूमि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के स्वामित्व में है। इसी भूमि पर दरबार साहिब ऑटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कर रहा है। यह अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा चौक पर लगने वाले जाम से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।

श्री दरबार साहिब प्रबंधन समिति के अनुसार, आर्किटेक्ट और इंजीनियरों की टीम पहले ही साइट का निरीक्षण कर चुकी है और निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है। पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और अगले कुछ महीनों में यह सुविधा जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

फिलहाल अस्थायी पार्किंग की सुविधा

स्थायी मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण से पहले बस, ट्रक, कार और दोपहिया वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को राहत मिली है।

श्री दरबार साहिब की इस पहल का शहर के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने स्वागत किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस नई पार्किंग सुविधा के शुरू होने से तहसील चौक पर यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी और आम जनता को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *