श्री नरसिंह समिति ने 650 पौधे लगाए गए
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। श्री नरसिंह समिति ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम सौड़ा, द्वारा, रायुपर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान तीन दिन तक वृक्षारोपण किया गया और 650 पौधे लगाए गए। इस अभियान में पुलिस लाइन से आरआई संजय कुमार उप्रेती तथा छात्रों ने भी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया। अभियान के दौरान, अमलतास, गुलमोहर, जामुन, बांस आदि के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकेश रतूड़ी ने पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि तथा विकास कार्यों के कारण बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं जिसका विश्व व स्थानीय पर्यावरण पर प्रत्यक्ष नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। भावी पीड़ियों के भविष्य को देखते हुए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है ताकि भावी पीढ़ियां भी खुले वातावरण में सांसें ले सके। इस अभियान में समिति की ओर से संरक्षक अरुण प्रताप सिंह, हिमांशु नेगी, आशीष रतूड़ी, आशिका रतूड़ी, सूरज कुमार व निशा सिंह भी शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245