संगठित अपराधियों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का करारा प्रहार

रुद्रपुर में 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 9 बाइक-9 मोबाइल और हथियार बरामद

अविकल उत्तराखंड

रुद्रपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रच रहे संगठित अपराधियों के गिरोह का थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट और चोरी की गईं 9 मोटरसाइकिलें, 9 मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

7 जुलाई की रात 1:20 बजे गायत्री पार्क के पास अनिल कुमार से बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल और नकदी लूट ली थी। इस घटना और अन्य मुकदमों (FIR संख्या 205/2025, 206/2025, 207/2025 व 336/2024) में पुलिस को इनकी तलाश थी। 10 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिडकुल रोड पर झाड़ियों में छिपे पांच आरोपियों को दबोच लिया।

बरामद सामान:

मोटरसाइकिल: 9 (तीन थाना ट्रांजिट कैंप से चोरी हुईं)

मोबाइल फोन: वीवो, रेडमी, रियलमी, पोको, ओप्पो सहित 9

अन्य: एक तमंचा 315 बोर, लोहे का हथौड़ा, पेचकस और कटर

गिरफ्तार आरोपी:
शिवम गुप्ता (19), राजेश कुमार (18), विशाल उपाध्याय (20), केशव (24), और जवाब कुमार उर्फ पंवार (20) — सभी उत्तर प्रदेश व रुद्रपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक प्रकाश चंद, उपनिरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक रमेश चंदोला, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और अन्य जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *