मर्यादित रहकर अपने कार्यों के निर्वहन हेतु अधीनस्थों को दिए कड़े निर्देश
गलती करने वालों को सजा और काम करने वालों को दिया ईनाम
विवेचना में लापरवाही बरतने वालों के कसे पेंच
वृहद स्तर पर की जाएगी सत्यापन की कार्यवाही, अपराधियों / संदिग्धों के विरुद्ध की जाएगी सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही
अविकल उत्तराखंड
पुलिस लाईन रुद्रपुर एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने जनपद के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की अपनी पहली मासिक अपराध गोष्ठी और कर्मचारी सम्मेलन लिया गया। एसएसपी महोदय द्वारा सर्वप्रथम डीजीपी उत्तराखंड महोदय के निर्देशों को सम्मेलन में आए सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को अवगत कराया गया । इसके बाद महोदय द्वारा सम्मेलन में आए सभी लोगों से उनकी पारिवारिक और विभागीय समस्याएं पूछी गई और उनका निस्तारण किया गया। महोदय द्वारा सभी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया की पुलिस विभाग एक मर्यादित फोर्स है तथा सभी अधिकारी / कर्मचारी निर्धारित और साफ वर्दी धारण करेंगे तथा अपने से उच्चाधिकारियों को उचित सम्मान देंगे।
सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया की सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो। एसएसपी महोदय द्वारा थानाध्यक्ष कुंडा विक्रम राठौर को हत्या के मुकदमे में गहन पूछताछ कर और फोरेंसिक तकनीक का प्रयोग कर सफल अनावरण हेतु 1000 रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की। । इसके अतरिक्त अच्छा कार्य करने वाले 05 पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई शांति व्यवस्था हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
1. महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाए।
- नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर नशे के सभी छोटे बड़े तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए।
- सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर कार्यवाही कर त्वरित निवारण करेंगे।
- दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चेचिंग और प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
- जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे और अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत रहेंगे।
- सभी थाना प्रभारियों बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत सुगम और निर्बाध यातायात हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित करेंगे।
- सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही करेंगे।
- जनपद के विभिन्न थानों सीपीयू तथा यातायात यूनिट से जनपद के विभिन्न स्थानों पर यातायात में होने वाले बाधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी तथा उनका समाधान करने वाले उपायों की जानकारी PPT के माध्यम से ली गई तथा सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
- महोदय द्वारा पुलिस के अधि0/कर्मचारियों को जनता/वादी/ जनप्रतिनिधियों/ पीड़ितों के साथ फोन पर संयमित रहकर बात करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245