स्कूल यूनीफॉर्म की अवैध बिक्री करने व्यापारियों पर एक्शन
देहरादून। राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से सम्बन्धित स्कूल यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी की बिक्री करने वाली अपंजीकृत दो फर्मो पर जांच कार्रवाई सम्पन्न की गयी।
उल्लेखनीय है कि दोनों फर्मों द्वारा लाखों की बिक्री उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राज्य के जीएसटीएन पर बिक्री करते हुये ग्राहकों से कर उगाही भी जा रही है।
और यह कर उन्हीं राज्यों के राजकोष मे जमा होने की संभावना है जिस राज्य मे यह फर्म्स पंजीकृत हैं जबकि प्लेस आँफ सप्लाई उत्तराखंड राज्य में है। राज्य कर विभाग की दो टीमों द्वारा यह कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
कार्यवाही में फर्मो के अभिलेखों एवं एक लैपटॉप को जब्त किया गया। इस कार्यवाही से पूर्व ही अधिकारियों द्वारा टेस्ट परचेज भी करते हुये फर्म्स द्वारा जारी किये जा रहे बिक्री बिल प्राप्त कर लिये गये थे।
कार्यवाही मे शामिल राज्य कर अधिकारियों मे रामलाल जोशी, भूपेन्द्रसिंह जंगपांगी, मोनिका पन्त, श्रीमती कंचन थापा एवं डा०संगीता विजल्वाण जोशी सम्मिलित थे।
इस इकाई द्वारा स्कूल यूनीफॉर्म के अवैध बिक्री करने व्यापारियों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं । अधिकारियों ने बताया कि बीलिप, बिल लाओ इनाम पाओ योजना से इस प्रकार की कार्यवाहियों मे अत्यधिक सटीक सूचना प्राप्त हो रही है। और भविष्य में और सघन कार्रवाहियाँ की जायेगी।
अहमद इकबाल, आयुक्त राज्य कर के द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन मे पी. एस. डुंगरियाल, अपर आयुक्त, गढवाल जोन, एस.एस. तिरूवा, सयुंक्त आयुक्त एस.आई.बी. व सुरेश कुमार, उपायुक्त, एस.आई.बी. के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245