अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा अब तक समस्त जनपदों में 95 स्टेम लैब स्थापित की जा चुकी हैं।
इसी क्रम में टिहरी एवं हरिद्वार जनपदों के STEM लैब से जुड़े गणित एवं विज्ञान शिक्षकों हेतु एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2025 को यूकॉस्ट के आंचलिक विज्ञान केंद्र परिसर, देहरादून में किया गया।
18 दिसंबर 2025 को इसी तरह का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उधम सिंह नगर के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , किच्छा में भी आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत द्वारा की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “स्टेम आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है, जो विद्यार्थियों में नवाचार, समस्या समाधान तथा तकनीकी दक्षता को विकसित करती है।”
प्रशिक्षण सत्र मेसर्स श्रिजी टेक्नो एस्पायर द्वारा प्रशिक्षित मेंटर्स के माध्यम से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में टिहरी एवं हरिद्वार जनपदों से आए कुल 26 गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को STEM आधारित किट्स जैसे रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्रोन, एआई तथा NCERT आधारित किट्स के संचालन एवं उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही, आगामी एक वर्ष में उनके विद्यालयों में STEM लैब के माध्यम से आयोजित होने वाली STEM गतिविधियों एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गई, ताकि विद्यालय स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा को अधिक प्रभावी एवं प्रयोगात्मक बनाया जा सके।
कार्यक्रम में प्रभारी, आंचलिक विज्ञान केंद्र डॉ. नौटियाल, स्टेम समन्वयक मनोज कन्याल, मेंटर्स हिमानी एवं दीपक, तथा कुल 13 विद्यालयों के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों ने सहभागिता की।

