अब तक 12 आरोपी गिरफ्त में, मास्टरमाइंड पर भी शिकंजा
अविकल उत्तराखंड
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाइयाँ बनाने वाले चार कम्पनी मालिक/प्लांट हेड को गिरफ्तार किया है। नकली दवाइयाँ बनाने और बेचने वाले इस गिरोह के मास्टर माइंड सहित अब तक 12 आरोपियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार को एसटीएफ ने पति-पत्नी सहित 02 को किया जिरकपुर, पंजाब से किया गिरफ्तार
जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर उन्हें बाजार में बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन नकली दवाइयों के प्रयोग से न केवल आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा था बल्कि सरकार को राजस्व की भी भारी हानि हो रही थी। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने अपनी टीम को निर्देशित किया कि नकली दवाइयों के गिरोह की पहचान कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मामला कैसे खुला
01 जून 2025 को एसटीएफ ने प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड के साथ आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून में अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद में विवेचना भी एसटीएफ को सौंपी गई।
अब तक इस केस में संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा और विजय कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कैसे बनती और बिकती थी नकली दवाई
जांच में सामने आया कि Keron Life Science Pvt Ltd, BLBK Pharmaceutical Pvt Ltd, Oxi Pharma Pvt Ltd और Zentic Pharmaceuticals Pvt Ltd ने बिना लाइसेंस व अनुमति के भारी मात्रा में दवाइयाँ बनाई और नवीन बंसल की फर्जी कम्पनी Beechem Biotech (भिवाड़ी, राजस्थान) को बेचीं।
इन दवाइयों को बिना स्ट्रिप पैक किए बेचा गया।
सरकारी आपूर्ति दिखाने के लिए दवा बिलों में MRP “00.00” अंकित किया गया।
आरोपी नवीन बंसल ने इन्हीं दवाओं को ब्रांडेड कम्पनी के नाम से पैक कर बाजार में बेचा।
2023–24 और 2024–25 में कई बार अवैध रूप से दवाइयाँ खरीदी और सप्लाई की गईं।
इस लापरवाही और अवैध कारोबार के आरोपों में चार कम्पनी हेड को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- प्रदीप गौड पुत्र भगवती प्रसाद, निवासी केवी थापा मार्ग, सेलाकुई, देहरादून। (Zentic Pharmaceuticals Pvt Ltd)
- शैलेन्द्र सिंह पुत्र खुशीराम सिंह, निवासी उत्तमनगर, मेरठ (उ.प्र.)। (BLBK Pharmaceutical Pvt Ltd)
- शिशिर सिंह पुत्र स्व. शिव शंकर सिंह, निवासी AWHO, तुला इंस्टीट्यूट, प्रेमनगर, देहरादून। (Oxi Pharma Pvt Ltd)
- तेजेन्द्र कौर पत्नी जसमीत सिंह, निवासी इंदिरापुरम, जीएमएस रोड, देहरादून। (Keron Life Science Pvt Ltd)
5- प्रदीप कुमार पुत्र हंसराज निवासी म०नं० 1241पी सेक्टर 13/17 पानीपत हरियाणा हाल निवासी फ्लैट नं0 102 टावर 6वी अपटाउन स्कैला सिटी जिरकपुर पंजाब।
6 श्रीमती श्रुति डावर पत्नी प्रदीप कुमार निवासी म०नं० 1241पी सैक्टर 13/17 पानीपत हरियाणा
हाल निवासी फ्लैट नं0 102 टावर 6वी अपटाउन स्कैला सिटी जिरकपुर पंजाब।

