एसटीएफ टीम ने किया एक और राष्ट्रीय घोटाले का खुलासा

लगभग 08 करोड़ रूपये के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देशभर 123 मुकदमे और 2311 साइबर अपराधों में शामिल है आरोपी के नाम

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड की एसटीएम ने आज फिर एक और बड़े राष्ट्रीय घोटाले का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने मामलें में शामिल एक शातिर अपराधी को भी ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी के नाम देश भर में 123 मुकदमे है और इतना ही नही अपराधी 2311 साइबर अपराधों में शामिल है।नामगौरतलब है कि टेलीग्राम और इंस्टाग्राम आधारित सभी निवेश मॉडल घोटालों में साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून (स्पेशल टास्क फोर्स) लगातार गिरफ्तारियां कर रही है।

इसी क्रम में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में देहरादून के ही निवासी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसके मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम के माध्यम से सम्पर्क कर पार्ट टाईम जॉब की लालच दी उसके बाद पीड़ित कॉल को खुद को “इन्फोटेक सोल्युशन कम्पनी” बताया और ऑनलाईन गुगल रिव्यु पर रेटिंग पर जॉब का ऑफर देकर लाभ कमाने की बात कही और कई टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जिसके बाद कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर अलग अलग माध्यम से कुल 19,41,900 /- रुपये वसुल लिए।मामलें की जानकारी मिलते ही साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेन्द्र नबियाल ने छानबीन शुरू की।

काफी प्रयास के बाद साइबर टीम ने आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम प्रशान्त कष्टवाल (29 वर्ष )है जो एल0आई0जी0-479 नालंदा परिसर केसर बागरोड इन्दौर मध्यप्रदेश का निवासी है। अपराध का तरीकापुछताछ में आरोपी ने बताया कि फर्जी बेवसाइट के माध्यम से वे खुद को “इन्फोटेक सोल्युशन कम्पनी” के कर्मचारी बताते है। और ऑनलाईन जॉब का ऑफर देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ देते है जिसके बाद अलग अलग कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर पैसे कमाते है।

जिसके लिए अपराध फर्जी सिम और फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग करते है। आरोपी ने यह भी बताया कि कमाए गए पैसे के लिए वे फर्जी बैंक खातों का प्रयोग करते है।आरोपी के नाम उत्तर प्रदेश 25 महाराष्ट्र 02 तेलंगाना 49 दिल्ली 10 बिहार 02 तमिलनाडु 11 हरियाणा 04 कर्नाटक 04 गुजरात 04 आंध्र प्रदेश 02 छत्तीसगढ़ 03 उत्तराखण्ड 02 चंडीगढ़ 02 अरुणाचल प्रदेश 01 वेस्ट बेंगाल 02 आदि मिलाकर के कुल 123 मामलों में शामिल है। उत्तराखण्ड राज्य में ही 37 मामलों में आरोपी के नाम शामिल है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *