कोटद्वार क्षेत्र में जंगल सफारी व बर्ड वाचिंग को गति देने पर बनी रणनीति

वन मंत्री, स्पीकर व विभागीय अधिकारियों ने एडवेंचर टूरिज्म समेत अन्य मुद्दों पर बनायी योजना

अविकल उत्तराखण्ड

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार क्षेत्र के वन विभाग से जुड़ी विकास सम्बन्धित विषयों पर वन मंत्री सुबोध उनियाल से चर्चा की।

वार्ता के दौरान विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं जैसे जंगल सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग आदि वन से जुड़ी योजनाओं को कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री के सामने रखी।

इन सभी योजनाओं को कैसे शुरु किया जा सकता है विषय पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार से बताया गया। इन सभी योजनाओं के शुरू होने से कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को तुरन्त कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिये।

इसके साथ ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंत्री से आग्रह किया कि वे वन विभाग को आदेश करें कि 16 जुलाई से हरेला पर्व के एक माह के अभियान में विभाग औषधि, छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण व स्थानीय समाज को पौधों का युद्ध स्तर पर वितरण करके हरेला अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक में कमल नेगी ,मनीष भटृ ,दीपक लखेडा़ ,नीरुबाला खन्तवाल, सोरभ नडियाल ,ऋतु चमोली ननद किशोर ,आशा डबराल सभी निवर्तमान पार्षद एवं नरेश कुमार सी०सी० एफ० गढ़वाल, राजीव धीमान सी०एफ० गढ़वाल, डीएफओ लैन्सडाउन नवीन पन्त आदि उपस्थित रहे ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *