अविकल उत्तराखण्ड/ देहरादून। लम्बे इंतजार के बाद अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पुस्तकें मिलने लगी हैं। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देशों के क्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग में चयनित फर्मों के द्वारा जनपद देहरादून को शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 से 12 तक की पाठ्य पुस्तकें विकासखण्ड कार्यालय विकासनगर, सहसपुर, रायपुर डोईवाला को उपलब्ध करानी प्रारम्भ हो गयी हैं।
मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत ने बताया कि शनिवार को विकासखण्ड कार्यालय विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला के भण्डारण गृह में निशुल्क पाठ्य पुस्तक पहुँच गयी है।
सम्बन्धित विकासखण्ड के निकटवर्ती विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही अन्य विकासखण्ड कार्यालयों में भी पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होते ही वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245