सामाजिक योगदान को देखते हुए महापौर ने सौंपी जिम्मेदारी
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। सचिवालय सेवा संवर्ग के सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी सुधीर भंडारी, पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह भंडारी को कोटद्वार महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। महापौर कार्यालय द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सुधीर भंडारी ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसे देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि सुधीर भंडारी ईमानदारी और समर्पण के साथ नगर हित में कार्य करेंगे।

