सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण: एसआईटी करेगी जॉच

निलंबित 12 पुलिस कर्मियों का चमोली–रुद्रप्रयाग स्थानान्तरण

वीडियो व ई-मेल की जांच के आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। सुखवंत आत्महत्या प्रकरण में परिजनों की नाराजगी के बाद एसआईटी का गठन किया गया है।
जनपद ऊधमसिंहनगर के ग्राम पैगा, थाना आईटीआई निवासी सुखवन्त सिंह द्वारा 10/11 जनवरी 2026 की रात्रि काठगोदाम, हल्द्वानी में की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश जारी किए हैं।
प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन विवेचना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया है। इस SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट तथा उपनिरीक्षक मनीष खत्री (जनपद चम्पावत) को शामिल किया गया है।

Document-59-2

निष्पक्ष जांच के दृष्टिगत प्रकरण से जुड़े निलंबित 03 उपनिरीक्षक, 01 अपर उपनिरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी एवं 07 आरक्षी सहित कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, मामले से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो एवं मृतक द्वारा ई-मेल के माध्यम से की गई शिकायत, जिसमें स्थानीय व्यक्तियों एवं जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर आरोप लगाए गए हैं, उन सभी तथ्यों का विस्तृत परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

दूसरी ओर, वकीलों ने भी जिला पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा एक वकील को जबरन उठाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। और पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *