जून माह में रुद्रप्रयाग में हुई दुर्घटना में किये गए थे परिवहनकर्मी निलंबित
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वाहन दुर्घटना में निलंबित परिवहन कार्मिकों की बहाली के बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया।

निलंबित किए गए कार्मिकों की बहाली को लेकर बीते 6 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग एवम परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की हड़ताल आज निलंबित कार्मिकों की बहाली के बाद समाप्त कर दी गयी।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि बीते 7 अगस्त को परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए सचिव (परिवहन) से वार्ता की थी।

गौरतलब है कि जून माह में रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना के कारण परिवहन विभाग कर्मी निलंबित कट दिए गए थे।

