एक अक्टूबर के मेगा रक्तदान शिविर में एक हजार से अधिक यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य

मेगा रक्तदान शिविर में राज्यपाल करेंगे शिरकत

डेंगू महामारी में जरूरतमंदों को समय पर रक्त एवं प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना – त्रिवेंद्र

पूर्व सीएम, विधायक व मेयर ने ‘मेगा रक्तदान शिविर’ की तैयारियों का जायजा लिया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। एक अक्टूबर के मेगा रक्तदान शिविर में एक हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। डेंगू के प्रकोप के बीच रक्त की एक-एक बूंद की जरूरत है। यह बात पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल (गामा) ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया।

देवभूमि विकास संस्थान के बैनर तले आयोजित होने वाले इस मेगा रक्तदान शिविर में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व स्थानीय विधायक खजानदास मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में देवभूमि विकास संस्थान द्वारा पहले चरण में रक्तदान शिविरों में सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को भी सम्मानित किया जाएगा।

रेसकोर्स के अमरीक हाल में आयोजित होने वाला मेगा रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलता रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक इस शिविर में हजार से अधिक यूनिट का लक्ष्य तय किया गया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि हमारा उद्देश्य डेंगू महामारी में जरूरतमंदों को समय पर रक्त एवं प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि रक्त एवं प्लेटलेट्स के अभाव में किसी को भी भटकना न पड़े।

आज की परिस्थिति में रक्तदान जरूरतमंदों को जीवनदान देने का काम कर रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि डेंगू महामारी में आगे आएँ, किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त की एक-एक बूंद है जरूरी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *