प्रसिद्ध रिटेल चेन की शाखाओं में छापेमारी कर 10 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

राज्य कर विभाग ने स्माइल रिटेल चेन की शाखाओं में दस्तावेज खंगाल पकड़ी करोड़ों की चोरी

स्टोर्स स्वामी ने स्वेच्छा से 66 लाख जमा कराए

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। राज्य कर विभाग की सर्च टीम ने जिले में स्थित प्रसिद्ध रिटेल चेन की सभी 4 शाखाओं में छापेमारी कर लगभग 10 करोड़ की चोरी पकड़ी। रिटेल चेन के विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई स्टोर्स व गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी से स्टोर्स के पार्टनर्स में हलचल मच गई। विभाग की अनुसंधान शाखा इनपुट्स मिले थे कि रिटेल चेन द्वारा अपनी बिक्री छुपाते हुये वास्तविक से कम बिक्री घोषित की जा रही है। इन इनपुट्स पर विगत कई माहों से गोपनीय जांच की जा रही थी। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर सुरेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 30 सदस्यीय टीम ने इस रिटेल चेन के सभी स्टोर्स के भारी मात्रा में डिजिटल एवं मैनुअल रिकॉर्ड्स हासिल किए। विशेष अनुसंधान टीम रिकॉर्ड्स की जांच की जाएगी जिसके बाद ही वास्तविक कर चोरी के आंकड़े सामने आयेंगे।

सूत्रों ने बताया कि रिटेल चेन द्वारा लगभग 10 करोड़ की बिक्री छुपाई जा रही थी जिस पर जीएसटी अदा नहीं किया जा रहा था। स्टोर स्वामी द्वारा मौके पर ही 66 लाख स्वेच्छा से जमा कराये जा चुके है। इस जांच हेतु विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही थी तथा टीम के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी भेजी गयी थी। अपर आयुक्त, गढवाल जोन पीएस डुंगरियाल के मार्गदर्शन में देहरादून संभाग में तैनात जवाइन्ट कमिश्नर श्याम तिरूवा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

जांच टीम में निखिलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त, राज्य कर, अवधेश पांडे, उपायुक्त, राज्य कर, सौरभ तिवारी, उपायुक्त, राज्य कर, संजीव त्रिपाठी, उपायुक्त, राज्य कर, अजय बिरथरे, उपायुक्त, राज्य कर, प्रेम प्रकाश शुक्ला, उपायुक्त, राज्य कर, सुश्री गुलरेज रिजवी, उपायुक्त, राज्य कर एवं जयदीप सिंह रावत, सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *